ऑटो रिक्शा यूनिट की हालत देख मंत्री ने दिए सुधार के निर्देश
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने आज बुराड़ी स्थित ऑटो रिक्शा यूनिट का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुराड़ी यूनिट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं

नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने आज बुराड़ी स्थित ऑटो रिक्शा यूनिट का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुराड़ी यूनिट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि वाहनों की बैटरी के साथ जीपीएस लगाया जाए ताकि वाहन के बंद होने पर भी उसे आसानी से खोजा जा सके और इसके लिए डिम्टस सुनिश्चित करे कि जीपीएस पूरे वर्ष काम करे। ऑटो यूनिट में जिम्मेदारी, जानकार अधिकारियों की तैनाती पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यहां पेयजल सुविधा हो व शौचालय बनाए जाएं।
पानी की कमी को देखते हुए एमएलओ को उन्होंने कहा कि वे पानी कनेक्शन के लिए आवेदन करें। साथ ही इलाके में सफाई के लिए उन्होंने दिल्ली नगर निगम से सफाई करवाने के निर्देश दिए।
यूनिट की जर्जर हालत देख उन्होंने कहा कि यहां मरम्मत कार्यों की तुरंत आवश्यकता है और इसके लिए डीएसआईआईडीसी, डीटीटीडीसी से संपर्क कर समूचे कार्यालय में मरम्मत कार्य करवाए जाएं। ठंडे पानी के लिए नई मशीन रखवाने व परिवहन मंत्री ने कामकाज में सुधार को सुनिश्चित करने के लिए महानगर टेलीफोन निगम की लीज लाइन की सेवा को भी अपग्रेड करने के निर्देश दिए।


