कठुआ, उन्नाव पर जवाब देने की बजाय जावड़ेकर ने की सिख दंगों की बात
कठुआ और उन्नाव गैंगरेपकांड में मोदी सरकार पूरी तरह घिर चुकी है। विपक्ष से लेकर आम जनता तक सभी सरकार से पूछ रहे हैं कि आखिर देश की बेटियों को न्याय कब मिलेगा।

नई दिल्ली। कठुआ और उन्नाव गैंगरेपकांड में मोदी सरकार पूरी तरह घिर चुकी है। विपक्ष से लेकर आम जनता तक सभी सरकार से पूछ रहे हैं कि आखिर देश की बेटियों को न्याय कब मिलेगा।
सरकार के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आए तो थे इसका जवाब देने के लिए। लेकिन आरोपियों को कब सज़ा मिलेगी ये बताने की बजाय वो तो कांग्रेस पर ही बरस पड़े। उन्होंने उल्टा राहुल गांधी से ही पूछ लिया कि वो कठुआ रेपकांड के लिए तो आवाज़ उठा रहे है, लेकिन सिख दंगों में महिलाओं पर हुए अत्याचार के लिए चुप्पी कब तोड़ेंगे।
कठुआ और उन्नाव कांड ने देश को झकझोर कर रख दिया है। मोदी राज में सामने आई इन तस्वीरों से हर कोई गुस्से में हैं जनता सरकार से पूछ रही है कि आखिर कब थमेगा दरिंदगी का ये सिलसिला।
सरकार बोलती है कि दरिंदों को बख्शा नहीं जाएगा न्याय मिलेगा और ज़रूर मिलेगा, लेकिन कब मिलेगा ये नहीं बताया जाता। आज भी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मीडिया के सामने आए, और यही आश्वासन दिया, लेकिन दोषियों पर बरसने की बजाय वो कांग्रेस पर ही अपनी भड़ास निकालते दिखे।
जावड़ेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा, आप कठुआ कांड के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे हैं, लेकिन सिख दंगों में महिलाओं पर हुए अत्याचार के लिए मार्च कब निकालेंगे जावड़ेकर ने तो आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार को बदनाम करने पर तुली है इसीलिए झूठ फैला रही है, लेकिन सरकार आप शायद ये भूल रहे हैं कि कठुआ की बच्ची आज इस दुनिया में नहीं है। और यही सच है।


