जनसंख्या नियंत्रण की बजाय मंत्रालय की चिंता करें गिरिराज : जदयू
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बार फिर दिये गये बयान

पटना । बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बार फिर दिये गये बयान पर नसीहत देते हुये आज कहा कि वह इसकी बजाय अपने मंत्रालय की जिम्मेवारियों की चिंता करें।
सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज ट्वीट कर कहा, “बढ़ती जनसंख्या और उसके अनुपात में घटते संसाधन को कैसे झेल पाएगा हिंदुस्तान। जनसंख्या विस्फोट हर दृष्टिकोण से हिंदुस्तान के लिए खतरनाक।” उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत वर्ष 2027 में चीन को पीछे छोड़ बन जाएगा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश।
बढ़ती जनसंख्या और उसके अनुपात में घटते संसाधन को कैसे झेल पाएगा हिंदुस्तान ??
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) June 18, 2019
जनसंख्या विस्फोट हर दृष्टिकोण से हिंदुस्तान के लिए खतरनाक।
भारत 2027 में चीन को पीछे छोड़ बन जाएगा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश- UN रिपोर्ट https://t.co/qQLvHtovrP
इस पर जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री को नसीहत देते हुये कहा, “देश की 130 करोड़ जनता ने संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट किया। जनसंख्या वृद्धि वास्तव में एक समस्या है और इसका ध्यान सबको है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए लेकिन गिरिराज जी आपको केंद्र सरकार में जिस विभाग की जिम्मेवारी मिली है उसकी चिंता करनी चाहिए।”


