बुराई को घसीटने के बजाय अपनी लाईन को आगे बढ़ाएं : कटारिया
असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि अच्छाई को आगे बढ़ाना हो तो बुराई को पीछे घसीटने की जरूरत नहीं है

उदयपुर। असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया ने कहा है कि अच्छाई को आगे बढ़ाना हो तो बुराई को पीछे घसीटने की जरूरत नहीं है।
श्री कटारिया आज यहां ओसवाल सभा उदयपुर के तत्वावधान में ओसवाल समाज का प्रथम सम्मेलन एवं नव निर्वाचित जैन विधायकों का अभिनन्दन, नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी दल से संबंध रखनें वाले सभी जैन विधायकों का सम्मान करना एक अच्छी परम्परा है।
उन्होंने कहा कि समाज के बुजर्ग एवं जिम्मेदार लोग सभी को साथ लेकर मिल बैठकर प्रयास करें एवं अपनी लाईन को बढ़ानें का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जैन धर्म तो क्षमा प्रदान समाज है। मन की गांठ खोल कर आगे बढ़ने का प्रयास करें। उन्होंने युवा पीढ़ी में संस्कारों के बीजारोपण की बात कही।
इस अवसर पर श्री कटारिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश कोठारी एवं कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
समारोह के मुख्य अतिथि सांसद लहरसिंह सिरोहिया, विशिष्ठ अतिथि राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी थे। कार्यक्रम में बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक, सहाड़ा विधायक लादुलाल पितलिया, उदयपुर के विधायक ताराचन्द जैन एवं उपमहापौर पारस सिंघवी भी मौजूद थे।


