बच्चों की शिकायत करने के बजाय उनकी प्रशंसा करनी चाहिए: कौशल महाराज
डेल्टा-एक स्थित भारतीयम स्कूल में संस्कार उत्सव नाम से वार्षिकोत्सव मनाया

ग्रेटर नोएडा। डेल्टा-एक स्थित भारतीयम स्कूल में संस्कार उत्सव नाम से वार्षिकोत्सव मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामकथा वाचक संत विजय कौशल महाराज शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। उसके बाद तत्पश्चात स्कूल के चेयरमैन उमेश बंसल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षकों द्वारा साल भर पाठ्यक्रमेतर गतिविधियां कराई जाती हैं। उन्होंने संत विजय कौशल महाराज का स्वागत किया। मुख्य अतिथि संत विजय कौशल महाराज ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों और शिक्षकों को नसीहत देते हुए अभिभावकों को कहा किसी के सामने बच्चों की शिकायत न करें, बल्कि उनकी प्रशंसा करें। इससे आपके बच्चों में आपके लिए स मान बढ़ेगा, अपने बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा शिक्षा से संस्कार नहीं मिलता बल्कि संस्कार माता-पिता के आचरण और शिक्षक द्वारा दिए गए ज्ञान से मिलता है। उन्होंने शिक्षकों को भी बच्चों में अच्छे संस्कार देने की नसीहत दी। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बाँध दिया. नर्सरी के छात्रों ने जंगली पशु व विभिन्न वृक्षों की वेशभूषा में प्राकृति पर आधारित राइम सुनाकर सबका मन मोह लिया।
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगबिरंगे परिधानों में वाका-वाका बोल पर नृत्य किया। इसके अलावा अनेकता में एकता, शिव स्त्रोतम, कव्वाली, फैमिली लव आदि की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के दस होनहार विद्यार्थियों को खेल-कूद, पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों के लिए स मानित किया गया।


