सीएम रेखा की जगह पति चला रहे दिल्ली की सरकार- आतिशी
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि दिल्ली की सत्ता की कमान असल में मुख्यमंत्री रेखा नहीं बल्कि उनके पति मनीष चला रहे हैं

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि दिल्ली की सत्ता की कमान असल में मुख्यमंत्री रेखा नहीं बल्कि उनके पति मनीष चला रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि दिल्ली की सरकार रेखा गुप्ता नहीं बल्कि उनके पति मनीष गुप्ता चला रहे हैं। आप की सीनियर लीडर आतिशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है और कहा है कि दिल्ली की सत्ता की कमान असल में मुख्यमंत्री रेखा नहीं, बल्कि उनके पति मनीष चला रहे हैं. आतिशी ने कहा कि ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है। आतिशी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह फोटो ध्यान से देखिए, जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता हैं. हम पहले सुनते थे कि अगर गांव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था. ऐसा कहा जाता था कि गांव की महिलाओं को सरकारी काम संभालना नहीं आता, इसलिए काम सरपंच-पति संभालेंगे, लेकिन इस प्रथा का विरोध हुआ, महिला सरपंचों को ट्रेनिंग देने की शुरुआत हुई कि वे अपनी ज़िम्मेदारी संभाल सकें।
यह फोटो ध्यान से देखिए। जो व्यक्ति MCD, DJB, PWD और DUSIB के अफसरों की मीटिंग ले रहे हैं, यह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के पति मनीष गुप्ता जी हैं।
— Atishi (@AtishiAAP) April 12, 2025
हम पहले सुनते थे कि अगर गाँव में एक महिला सरपंच चुन कर आती थी, तो सारा सरकारी काम उसका पति संभालता था। ऐसा कहा जाता था कि… pic.twitter.com/ARMX8u98WR
इसके आगे आतिशी ने कहा ‘लेकिन देश के इतिहास में ये पहली बार हुआ होगा कि एक महिला मुख्यमंत्री बनी और सारा सरकारी काम उनके पति संभाल रहे हैं। आप नेता ने सवाल किया कि क्या रेखा गुप्ता जी को सरकारी काम संभालना नहीं आता? क्या इसी वजह से दिल्ली में रोज लंबे-लंबे पॉवर कट हो रहे हैं? क्या रेखा गुप्ता से बिजली कंपनियां नहीं संभल रहीं?. क्या इसी वजह से प्राइवेट स्कूलों की फ़ीस बढ़ रही है? क्या सीएम से शिक्षा विभाग नहीं संभल रहा?. आप नेता ने कहा कि एक मुख्यमंत्री-पति का सरकार चलाना बेहद खतरनाक है!
यही नहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘यह है बीजेपी का असली ‘परिवारवाद मॉडल’ — जनता ने रेखा गुप्ता को चुना, लेकिन सिस्टम को चला रहे हैं उनके पति!. ‘CM कुर्सी पर पत्नी और फाइलों पर पति — यही है BJP का नया सुशासन?. शर्मनाक और अलोकतांत्रिक!’
यह है बीजेपी का असली “परिवारवाद मॉडल” — जनता ने रेखा गुप्ता जी को चुना, लेकिन सिस्टम को चला रहे हैं उनके पति!
— Manish Sisodia (@msisodia) April 12, 2025
CM कुर्सी पर पत्नी और फाइलों पर पति — यही है BJP का नया सुशासन?
शर्मनाक और अलोकतांत्रिक!#परिवारवाद #BJPExposed https://t.co/wEqRb5L91j
वहीं बीजेपी की तरफ से वीरेंद्र सचदेवा ने आप के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल समर्थन कर सकती हैं तो फिर सीएम रेखा के पति क्यों नहीं। बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता व्यवसायी हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब इस मामले में सीएम रेखा की तरफ से क्या बयान सामने आती है।


