Top
Begin typing your search above and press return to search.

विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना कार्यों की करें निगरानी : रमन

प्रदेश में 32 विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना का काम मार्च 2018 तक पूर्ण होगा......

विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना कार्यों की करें निगरानी : रमन
X

रायपुर। प्रदेश में 32 विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना का काम मार्च 2018 तक पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित ऊर्जा विभाग की बैठक में इन विद्युत उपकेन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जगदलपुर में स्थापित किए जा रहे 400 के.व्ही क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र का कार्य दो माह के भीतर (आगामी अगस्त तक) पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने अधिकारियों से कहा कि इन कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के लिए इनकी प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों में शामिल है। इन विद्युत उपकेन्द्रों के निर्माण से प्रदेश के लगभग 95 प्रतिशत क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति संभव हो सकेगी।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ जिले के गेरवानी में 220 केव्ही क्षमता, कोरबा जिले के रेंकी 132 केव्ही क्षमता, बिलासपुर जिले के कोनी और रायपुर के रावणभाटा में 132 केव्ही क्षमता के विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना का काम पूर्ण हो चुका है। कांकेर जिले के चारामा और पखांजूर, कोरबा जिले के चुरीखुर्द, सरगुजा जिले के बतौली, जांजगीर-चाम्पा जिले के दरभा और शिवरीनारायण, बिलासपुर जिले के तखतपुर, मुंगेली जिले के लोरमी, जिला मुख्यालय सुकमा सहित जिले के दोरनापाल, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर और राजपुर, जशपुर जिले के कांसाबेल, रायगढ़ जिले के कोण्डातराई, राजनांदगांव के मोहला, धमतरी जिले के भखारा और नगरी, बेमेतरा जिले के बेरला, जिला मुख्यालय बीजापुर और महासमुंद जिले के बसना में 132 के.व्ही क्षमता के विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।

कबीरधाम जिला के मुख्यालय कवर्धा, रायपुर जिले के बोरझरा और धरसींवा, संभाग मुख्यालय बिलासपुर, जिला मुख्यालय नारायणपुर, बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में 220 के.व्ही क्षमता के और धमतरी जिले के कुरूद में 400 के.व्ही क्षमता के विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना की जा रही है। बैठक में छत्तीसगढ़ विद्युत होल्डिंग कम्पनी के अध्यक्ष शिवराज सिंह, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव एन. बैजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक अंकित आनंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it