इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक केविन सेस्ट्रॉम और माइक केरिगर ने दिया इस्तीफा
इंस्टाग्राम के सह-संस्थापकों केविन सेस्ट्रॉम और माइक केरिगर ने इस्तीफा दे दिया है

सैन फ्रांस्सिको। इंस्टाग्राम के सह-संस्थापकों केविन सेस्ट्रॉम और माइक केरिगर ने इस्तीफा दे दिया है। फेसबुक और संस्थापकों के बीच हाल ही में तनाव की रिपोर्टें आयी थीं।
बीबीसी के अनुसार फेसबुक ने फोटो शेयर करने वाली इस सबसे बड़ी साेशल साइट को वर्ष 2012 में एक अरब डॉलर में खरीद लिया था और इसके बाद भी दोनासंस्थापक इसके साथ काम कर रहे थे। इंस्टाग्राम के एक अरब से अधिक यूजर्स हैं।
सेस्ट्रॉम ने कहा,“ हम दोनों कुछ नायाब करने के लिए इंस्टाग्राम से अलग हो रहे हैं।”
सूत्रों के अनुसार समय के साथ इंस्टाग्राम की लोकप्रियता बढ़ती रही जबकि फेसबुक की लोकप्रियता में कोई इजाफा नहीं हुआ। इसके कारण फेसबुक ने नये-नयेे फीचर जोड़कर यूजर्स से अधिक से अधिक पैसा वसूलने की कोशिश की।
ऐसा माना जा रहा है कि फेसबुक का यह कदम इंस्टाग्राम के मूूल उद्देश्य ‘सहजता और सादगी’ से मेल नहीं खा रहा था और यही तनाव का कारण बना।


