Top
Begin typing your search above and press return to search.

अन्तरराष्ट्रीय आईइइइ कॉन्फ्रेंस में प्रकृति से सीखने व सबको साथ लेकर चलने पर किया गया प्रेरित

गलगोटियास विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय आईइइइ कॉन्फ्रेंस (इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेस ऑन कम्न्यूकेशन, सिक्योरिटी एण्ड आर्टिफिशियल इन्टेलिजैंस का समापन हुआ

अन्तरराष्ट्रीय आईइइइ कॉन्फ्रेंस में प्रकृति से सीखने व सबको साथ लेकर चलने पर किया गया प्रेरित
X

ग्रेटर नोएडा। गलगोटियास विश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय आईइइइ कॉन्फ्रेंस (इन्टरनेशनल कॉन्फ्रेस ऑन कम्न्यूकेशन, सिक्योरिटी एण्ड आर्टिफिशियल इन्टेलिजैंस का समापन हुआ।

कॉन्फ्रेंस में पहले दिन अटल बिहारी वाजपेयी आईआईआई टीएम ग्वालियर के डायरेक्टर और आई ईईई इन्डिया कॉऊन्सिल के चौयरमैन डॉ.एस.एन. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। और विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएनएनआईटी प्रयागराज से डॉ. आशीष कुमार सिंह, आईआईआईआईटी प्रयागराज आई ईईई यूपी सेक्शन के चौयर पर्सन डा० सतीश कुमार सिंह, मलेशिया से डॉ. हेलमे एबीडी वहाव, सिंगापुर से डा० दीपक वाइकर विशेष रूप से पहुँचे।

दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वन्दना के बाद सभी अतिथियों का स्वागत गलगोटियास विश्वविद्यालय के चॉसलर सुनील गलगोटिया, सी ई ओ ध्रुव गलगोटिया, वी सी डॉ. के मल्लिकाअर्जन बाबू , प्रो. वी. सी डा. अवधेश कुमार, रजिस्ट्रार नितिन गौड और चॉसलर एडवाइजर डॉ. रेनु लूथरा ने गुलदस्ता भेंट करके किया। इसके बाद आई सी सी एस ए आई- 2022 बुक का विमोचन भी किया गया।

दूसरे दिन की कॉन्फ्रेंस में डॉ. कुसुम दीप ने कहा कि प्रकृति से हमें सदैव सीखना चाहिये और उसके साथ मिलकर चलना चाहिये। पशु-पक्षियों के आचरण, उनकी कार्यशैली पर उनका एक विशेष शोध भी चल रहा है।

अपने शोध-विषय पर भी उन्होंने विशेष जानकारी दी। डा. कृष्णा मूर्ति आई आई टी भिलाई, डा. मारियो डिवाइन (यूएसए), डा. अहमद ऐ इलैन्जर (इजिप्ट), डॉ. आनन्द नैय्यर (वियतनाम), डॉ. योशीनोबा (जापान), डॉ. एड्रिआना बोरलिया (रोमानिया) डॉ. मन प्रीत कौर (पंजाब), डॉ. लॉन्से फिओनडेला (यूएसए), डॉ. पराग कुलकर्णी (यूएसए), डा० रूबिया इस्लाम (आस्ट्रेलिया) डा० अरूण शर्मा (आई जी डी टी यू डबल्यू देहली) ने अपने- अपने की-नोटस् एडरैस करके महत्वपूर्ण रिसर्चों के बारे में बताया। समापन समारोह में डॉ. विनय कुमार सांईटिस्ट-एफ डी एस आई आर, डॉ. दीपक गर्ग बैनेट यूनिवर्सिटी, डॉ. प्रवीण कुमार जीएमसीएनएच इन्डस्ट्रियल तथा डॉ. मनीश साभरवाल डीन एस सी एस ई ने भाग लिया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it