योगी के त्याग व बलिदान से प्रेरित होकर छात्रों ने किया रक्तदान
नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में कॉलेज के पूर्व चेयरमैन स्व. केएल. गुप्ता की याद में इंस्टीट्यूट तथा रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में कॉलेज के पूर्व चेयरमैन स्व. केएल. गुप्ता की याद में इंस्टीट्यूट तथा रोटरी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन राजेश गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएल. गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए छात्रों का हौसला बढ़ाया एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों से कहा कि रक्तदान मानवता के हित में सबसे बड़ा कार्य है।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन राजेश गुप्ता, संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य गौरव गुप्ता, एमबीए निदेशिका डॉ. सविता मोहन भी उपस्थित थी। इस शिविर में संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस शिविर में 2000 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि इससे कई लोगों को नया जीवन प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने जीएनआईओटी केयर्स की इंचार्ज डॉ. कल्पना सिंह एवं क्लब के सदस्यों की इस कार्य के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सराहना की।


