महिला योग शक्ति दिवस पर प्रेरणादाई योग कार्यक्रम
सभी शिक्षकों,कार्यकर्ताओ एवं साधको ने ‘भारतीय योग संस्थान का राष्ट्रीय महिला योग शक्ति दिवस ’ को भारतीय योग संस्थान,रायपुर के समस्त साधको ने मिलकर आनंद नगर पार्क बालाजी मंदिर के पास बड़े ही धूम-धाम से उत्साह के साथ मनाया गया

रायपुर। सभी शिक्षकों,कार्यकर्ताओ एवं साधको ने ‘भारतीय योग संस्थान का राष्ट्रीय महिला योग शक्ति दिवस ’ को भारतीय योग संस्थान,रायपुर के समस्त साधको ने मिलकर आनंद नगर पार्क बालाजी मंदिर के पास बड़े ही धूम-धाम से उत्साह के साथ मनाया गया। इस सुंदर,गरिमामयी, प्रेरणादायी कार्यक्रम में योग में आसन,प्राणायाम,ध्यान के साथ सांस्कृतिक मनोरंजक कार्यक्रम जिसमे योग नृत्य,सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास भी योग गीत के माध्यम से,प्रेरणा दाई गीत भजन,वंदन का भी मंचन किया गया ।
सस्थान के सभी साधको एवं कार्यकर्ताओ का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग रहा आगे भी ऐसे शक्तिवर्धक,उर्जादायी,उत्साहवर्धक,प्रेरणादायी एवं योग से जोडऩे हेतु और मन को आनन्दित और प्रफुल्लित करने वाले कार्यक्रम का आयोजन करते रहने हेतु संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप डॉ रागिनी पाण्डे सत्य साई चाइल्ड केयर हॉस्पिटल कार्डियक सर्जन जो कई सालो से वहां अपनी नि:शुल्क सेवाए दे रही है मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया सरस्वती वंदना सेल्स टैक्स कालोनी केंद्र एवम शंख की ध्वनि गुंजायमान कृष्णा नगर और एस एस डी धाम केंद टीम ने किया ।मंच संचालन सुदेशना मेने और वंदना आहूजा ने तथा आसन प्रदर्शन कुसुम पांडे, अनु शर्मा ने किया।
आकर्षक सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास नीतू मूंदड़ा टीम ने सुंदर गीत के माध्यम से की । आसनों का अभ्यास रोशनी बजाज,भावना खत्री,जयंती पटेल,नीलम सिन्हा,रीना सिरे,भारती मखीजा,सुनीता बंजारी एवम पिंकी जैन ने अंगो एवम ग्रंथियों में होने वाले लाभ को बताकर मनमोहक ढंग से कराया । सुंदर हंसी का अभ्यास ममता अग्रवाल जी ने कराया प्राणायाम कपालभाती के माध्यम से विरेचन क्रिया गायत्री अग्रवाल और अग्निसार प्राणायाम वंदना फारसी ने शरीर में शारीरिक व मानसिक दोषो से मुक्त करने संबंधी सुंदर विधियों से अवगत कराया प्रार्थना और शांति पाठ पूनम गेही ने मनोरंजक आकर्षक व उत्साह वर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति महाराष्ट्र मंडल केंद्र की टीम और सपना सदीजा की टीम ने दी ।कंवलजीत,पलक डिंगवानी की टीम ने योग सम्बन्धी साहित्य एवं सामग्री की व्यवस्था की थी,भैरव सोसायटी केंद्र से कांति_कल्पना लूनिया के आर साहू जी की टीम ने एल्कलाइन,ऑर्गेनिक व सात्विक भोजन हेतु प्रेरित करने वाली झांकी प्रस्तुत की जिसे लोगो ने सेल्फी जोन के रूप में उपयोग किया ।*
मुकेश सोनी ने भारतीय योग संस्थान नारी की अंतरंग शक्ति को जागृत करने के लिए जामवंत की भूमिका में होना एवम पूरे विश्व को यदि योगमय बनाना है तो नारी को योग से पारंगत होने संबंधी संदेश देते हुए भाव ध्यान का सुंदर अभ्यास कराया समापन में मुख्य अतिथि महोदय डॉक्टर रागिनी पाण्डे ने योग को स्वास्थ्य शरीर के लिए आवश्यक होना एवम यूं ही यदि अपका योगमय सुबह हो तो कभी भी डाक्टर के द्वार नही आना पड़ेगा कहते हुए साधकों का उत्साह देखते हुए भाव विभोर हो गई तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कर्यक्रम को सफल बनाने समस्त व्यवस्था में राजेश डागा,राजेश अग्रवाल,एम एम उपाध्याय,जी एस शुक्ला,रेखा बजाज, एस एस राव, गीतांजली बाग,अरुणा अग्रवाल,महेश रूपरेला, जया जयसिंघानी,अक्षय_पवन सूद सरिता,अर्चना,कविता मीतू आदि समस्त साधकों का योगदान रहा।


