युवा कैरियर निर्माण योजना व अंत्यावसायी विकास निगम के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य विकास मरकाम ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित 'युवा कैरियर निर्माण योजना प्रशिक्षण केन्द्र तथा अंन्त्यावसायी वित्त विकास निगम के प्रशिक्षण
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य विकास मरकाम ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित 'युवा कैरियर निर्माण योजना प्रशिक्षण केन्द्र तथा अंन्त्यावसायी वित्त विकास निगम के प्रशिक्षण केन्द्र का कल आकस्मिक निरीक्षण किया।
मरकाम द्वारा संस्था के प्रारंभ वर्ष से वर्तमान तक, वर्षवार विभिन्न प्रशिक्षणों में प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों तथा विभिन्न प्रतियोगी में अंतिम रूप से चयनित प्रशिक्षणार्थियों की जानकारी ली गई तथा उन्होंने इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षार्थियों को मिलने वाली सुविधा, छात्रवृत्ति, अध्ययन सामग्री, कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की सुविधा, पुस्तकालय की सुविधा तथा अन्य प्रशिक्षण सुविधाओं की भी जानकारी ली।
प्रशिक्षणार्थियों ने कम्प्यूटर की कमी, इंटरनेट की सुविधा तथा अध्ययन सामग्री आदि के बारे में श्री मरकाम को अवगत कराया। श्री मरकाम ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था सुधारने तथा नवीन कम्प्यूटर क्रय करने हेतु शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव एच.के. सिंह उईके सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


