ग्राम गुजरा एवं साल्हे के धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण
डौण्डी ब्लॉक के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा जी आर यादव ने ग्राम गुजरा एवं साल्हे के धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया

दल्लीराजहरा। डौण्डी ब्लॉक के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा जी आर यादव ने ग्राम गुजरा एवं साल्हे के धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इन दोनों प्रशासनिक अधिकारियों के साल्हे में दबिश देने पर धान कोचिये में हडकंप मच गई.
निरीक्षण के दौरान दल्लीराजहरा से 5 किलोमीटर दुर स्थित साल्हे के धान खरीदी केन्द्र में एक ग्रामीण द्वारा किसी अन्य महिला के ऋण पुस्तिका को लेकर 65 क्विटंल 20 किलोग्राम धान 5 एकड़ के हिसाब से धान खरीदी केन्द्र में बेचा जा रहा था
. पुछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी बहन का हवाला दिया गया. संदेह व गड़बड़ी के आधार पर मौके पर पंहुचे एसडीएम श्री यादव एवं तहसीलदार सुश्री ठाकरे ने इसे जांच मे लिया. तथा धान को जप्ती बनाकर समिति प्रबंधन के पास सौप दिया. तथाकथित धान विक्रे ता द्वारा 2 दिन के भीतर केन्द्र से टोकन भी प्राप्त कर लिया गया. अधिकारियों को पुछताछ में गड़बड़ी की आशंका दिखने पर इसे जांच में लिया गया
. जांच के उपरांत इस पर आगे कार्यवाही की जायेगी. विदित हो कि पूरे छग में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है. जिसमें कोचिये दूसरे की ऋण पुस्तिका में अपना धान बेचकर शासन द्वारा दिये जा रहे राशि एवं बोनस का लाभ ले रहे है. प्राय: देखा जाता है कि जो किसान धान का फसल नही लेते है तथा ऐसे किसान जिनके खेत में फसल कम होती है उनसे संपर्क कर कोचिये अपना धान खपा देते है. तथा शासन के समर्थन मूल्य व बोनस का लाभ लेते है.


