अनाज मंडियों में सतर्कता ब्यूरो सहित अनेक एजेंसियों का संयुक्त निरीक्षण
पंजाब सतर्कता ब्यूरो समेत राज्य की अनेक एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने आज राज्य की अनाज मंडियाें का औचक्क निरीक्षण कर वहां धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया

चंडीगढ़ । पंजाब सतर्कता ब्यूरो समेत राज्य की अनेक एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने आज राज्य की अनाज मंडियाें का औचक्क निरीक्षण कर वहां धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया।
इन टीमों ने किसानों से उन्हें उपज बेचने आज रही किसी तरह की परेशानियों अथवा मंडियों में उनके लिये की गई सुविधाओं को लेकर भी बातचीत की। इन टीमों में कृषि, राजस्व, भार-तौल विभागों तथा खरीद एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल थे। मंडियों में इस निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर धान की लिफ्टिंग में विलम्ब हाेने की समस्या सामने आई।
किसानों ने मजदूरी की दरें नोटिस बोर्डों पर लगाने तथा बोली का समय सायं चार बजे घटा कर तीन बजे की माँग की।ब्यूरो के मुख्य निदेशक बी.के. उप्पल ने बताया कि इन टीमों को अनाज मंडियों का औचक दौरा कर किसानों और आढ़तियों से उन्हें किसी मंडी में खरीद, अदायगी, लिफ्टिंग या बुनियादी सुविधाओं सम्बन्धी कोई समस्या पेश आने की जानकारी लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण टीमें के समक्ष किसानों, मज़दूरों और आढ़तियों ने सरकार के इंतजामाें पर संतुष्टि ज़ाहिर की है।
उप्पल के अनुसार सरकार खरीद प्रक्रिया में किसानों के हित सुरक्षित रखने के लिये प्रतिबद्ध है तथा किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंडियों में अगर किसी प्रकार की समस्या या भ्रष्टाचार की कोई शिकायत है तो इसके लिये टॉल फ्री नम्बर 180018001000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


