मुजफ्फरनगर में खतौली के हॉटस्पॉट इलाके का निरीक्षण,प्रभावित क्षेत्र सील
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे में कोरोना प्रभावित हॉटस्पॉट इलाके का आज अधिकारियों ने निरीक्षण किया और उसे सील कराया।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बे में कोरोना प्रभावित हॉटस्पॉट इलाके का आज अधिकारियों ने निरीक्षण किया और उसे सील कराया।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अधिकारियों के साथ खतौली पहुंची और हॉटस्पाट क्षेत्र का निरीक्षण कर इलाके को सील कराते हुए लॉकडाउन का कडाई से पालने कराने के निर्देश दिये। खतौली में पिछले दिनों तीन और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली थी। वहां प्रशासनिक अमले ने हॉटस्पॉट किये गए स्थानों के आस पास का एरिया सील कराया।
जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक कस्बा खतौली के सभी बैंक बन्द कर दिए गए हैं। बैंकों के बाहर नोटिस चस्पा करके सभी कर्मचारी घर को लौटे गए। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते उन्होंने यह आदेश जारी किया है।
एसडीएम खतौली अधीनस्थों के साथ चिन्हित हॉटस्पॉट जगहों की सीलिंग कराया । क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह एंव थाना प्रभारी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गलियों सहित कस्बे का निरीक्षण कर रहे हैं।
इस बीच मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र में रमजान माह के मद्देनजर इलाके के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की । उन्होंने लॉकडाउन के दृष्टिगत कोरोना वायरस(कोविड-19) से सुरक्षा के लिए पालन कराने की अपील की। रमजान के त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोगी की अपील की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक(सिटी) सतपाल अंतिल तथा सीओ सिटी हरीश भदौरिया भी मौजूद रहे।


