विक्षिप्त वास्तुकार ने पुलिसकर्मियों पर किया चाकू से हमला
मुंबई पुलिस ने एक वास्तुकार को गिरफ्तार किया है जिस पर तीन पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने का आरोप है

मुंबई। मुंबई पुलिस ने एक वास्तुकार को गिरफ्तार किया है जिस पर तीन पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने का आरोप है। कथिततौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त इस वास्तुकार ने शनिवार की तड़के मरीन डराइव पर ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर हमला किया।
आरोपी की पहचान करूण प्रदीप नायर (27) के रूप में हुई है जो लॉकडाउन के दौरान कंधे पर लाल रंग का थैला लटकाए और एक लंबी चाकू लिए तड़के करीब 1.30 बजे पीएमएच जिमखाना के पास टहल रहा था।
मरीन ड्राइव थाने से गस्ती पर निकली टीम ने उसे टोका लेकिन वह भागने लगा और पुलिस ने उसका पीछा किया।
पुलिसकर्मियों ने जब उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह पलटा और तीनों पुलिस कर्मियों पर चाकू से उनके हाथ, बांह और कंधे पर वार कर उन्हें जख्मी कर दिया।
सब-इंस्पेक्टर एस. शेल्के और जे. कदम और एक हेड कांस्टेबल जख्मी हुए जिनको इलाज के लिए जे.जे हॉस्पिटल ले जाया गया।
नायर की मां ने एल.टी. मार्ग थाने को बताया कि वह बीते कुछ महीने से असामान्य व्यववहार करता है और चाकू उसने कथिततौर पर अपने वास्तुकर्म के लिए खरीदा था।
एयर इंडिया से सेवामुक्त क्लर्क की मां ने बताया कि बीते एक साल से उनका बेटा बीच कैंडी स्थित उनके आवास पर उनसे मारपीट करता रहता है। नायर पर भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धारों के तहत आरोप दर्ज किए गए। साथ ही उस पर सरकारी अधिकारियों के काम में बाधा डालने का भी आरोप है। बहरहाल जांच चल रही है।


