पदोन्नत शिक्षकों की दस्तावेजों की हुई जांच
जिला पंचायत कार्यालय में सहायक शिक्षक पंचायत के पद से शिक्षक पंचायत पद पर पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच बुधवार को किया गया
जगदलपुर। जिला पंचायत कार्यालय में सहायक शिक्षक पंचायत के पद से शिक्षक पंचायत पद पर पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच बुधवार को किया गया। लगभग 130 शिक्षकों के दस्तावेज जांच किये गये। विशेष रूप से विज्ञान विषय के साथ हायर सेकेण्डरी पास करने के बाद कला संकाय में उपाधि प्राप्त करने वाले शिक्षकों की जांच की गई।
दावा आपत्ति की तिथि 5 सितम्बर तक बढ़ी
सात वर्ष की निरन्तर सेवा अवधि पूरा करने वाले शिक्षक पंचायत को शासन के प्रावधानुसार शिक्षक पंचायत से व्याख्याता पंचायत के पद पर पदोन्नति दिया जाना है। जिसके लिए वरिष्ठता सूची प्रकाशित की गई है। प्रकाशित सूची में किसी भी किसी भी पक्ष को कोई आपत्ति तो त्रुटि सुधार के लिए दावा आपत्ति आवेदन पत्र 29 अगस्त तक पेश करने की तिथि निर्धारित थी। जिसे बढाकर 5 सितम्बर कर दिया गया है। शिक्षक वरिष्ठता सूची का अवलोकन जिला पंचायत, जनपद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर देख सकते है।


