पहलु खां प्रकरण की जांच न्यायालय देखरेख में हो: माकपा
माकपा की हरियाणा इकाई ने राजस्थान पुलिस की सी.आई.डी.-सी.बी. जांच में हरियाणा के मेवात के पशुपालक पहलु खां की हत्या के सभी छह आरोपियों को क्लीन चिट दिए जाने पर गहरी चिंता प्रकट की है

गुरुग्राम। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की हरियाणा इकाई ने राजस्थान पुलिस की सी.आई.डी.-सी.बी. जांच में हरियाणा के मेवात के पशुपालक पहलु खां की हत्या के सभी छह आरोपियों को क्लीन चिट दिए जाने पर गहरी चिंता प्रकट की है और प्रकरण की जांच न्यायिक देखरेख में कराने की मांग की है।
गत एक अप्रैल को राजस्थान के बहरोड़ में पहलु खां तथा कई अन्य लोगों पर तथाकथित गौ रक्षकों ने उस समय हमला किया था जब वे जयपुर के पशु मेले से गाय खरीद कर अपने गांव जयसिंह पुर (जिला नूंह) ले जा रहे थे। इस हमले में पहलु खां गंभीर रूप से घायल हुआ था और दो दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
इस हमले की प्राथमिकी में पहलु खां ने छ: लोगों का नाम दर्ज किया था। हमलावर आपस में इन्हीं नामों से एक दूसरे को पुकार रहे थे। ये सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक से सम्बन्धित बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद आदि संगठनों के पदाधिकारी हैं।


