इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई व तस्करी मामले में जांच शुरू
कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र केंदई मोरगा व कोरबी सर्किल के अंतर्गत लालपुर बीट के जंगल से साल व अन्य ईमारती वृक्षों की अवैध कटाई कराते हुए तस्करी का मामला सामने आने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है

उड़नदस्ता की टीम ने किया मौका मुआयना
कोरबा। कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र केंदई मोरगा व कोरबी सर्किल के अंतर्गत लालपुर बीट के जंगल से साल व अन्य ईमारती वृक्षों की अवैध कटाई कराते हुए तस्करी का मामला सामने आने से महकमे में हड़कंप मची हुई है।
मामले में जांच शुरू कर दी गई है। डीएफओ के निर्देश उपरांत एसडीओ वन के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता की टीम ने आज उक्त स्थल का मुआयना किया। रविवार को भी यह जांच जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरबी सर्किल के अंतर्गत बीट कोईलारगड़रा लालपुर के कक्ष क्रमांक 1611 व 1614 में बड़े पैमाने पर साल व ईमारती वृक्षों को कटवाकर मौके पर ही आरा से छंटाई कराते हुए चट्टा बनाकर जंगल से बाहर तस्करी करने का मामला सामने आया है।
इस आशय की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के उपरांत महकमे में हड़कंप मच गई है। वनों से पेड़ों की कटाई की हकीकत जानने एवं पूरे मामले की जांच के लिए डीएफओ कटघोरा एस जगदीशन के निर्देश पर एसडीओ वन श्रीमती प्रेमलता यादव के द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। उनके नेतृत्व में आज उड़नदस्ता की टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया।
इस दौरान उड़नदस्ता प्रभारी सुनील डिक्सेना, श्री यादव, श्री राठिया के अलावा अन्य वनकर्मी तथा रेंजर प्रहलाद यादव, डिप्टी रेंजर अरूण पाण्डेय भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक उड़नदस्ता टीम ने मौके पर पाए गए कटे हुए पेड़ों की गिनती, उनके ठूंठ आदि के आंकड़े एकत्र कर ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा तैयार किया है। मामले की जांच रविवार को भी होना संभावित है।
जिन पर आरोप,मौजूदगी से संदेह
इमारती वृक्षों की कटाई कर तस्करी कराने का आरोप केंदई परिक्षेत्र के रेंजर प्रहलाद यादव एवं डिप्टी रेंजर अरूण पाण्डेय पर स्थानीय लोगों ने लगाया है। आज जांच टीम के साथ इनकी मौजूदगी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं ग्रामीणों में व्याप्त है।
इन्हें संदेह है कि उक्त लोगों के द्वारा लीपापोती कराकर जांच को प्रभावित किया जा सकता है और इसके लिए वे अपने प्रभाव व तस्करों से सांठ-गांठ का भी उपयोग कर सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन लोगों को जांच के दौरान टीम से अलग रखे जाने की जरूरत है और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित करेंगे : एसडीओ
एसडीओ वन श्रीमती प्रेमलता यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में जांच की जा रही है। उड़नदस्ता की टीम आज मौके पर गई थी। वृक्षों की कटाई तो हुई है और टीम पूरा बीट घूमकर अवलोकन करेगी जिसमें समय लगेगा। सोमवार तक संभवत: जांच प्रतिवेदन टीम द्वारा दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं कल मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगी। रेंजर व डिप्टी रेंजर की टीम के साथ मौजूदगी के सवाल पर कहा कि उनका क्षेत्र होने से मौका मुआयना वे ही कराएंगे। इसलिए मौके पर उन्हें रहना पड़ेगा।
उनके रहने से जांच में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला बल्कि पूरी तरह निष्पक्ष जांच होकर दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।


