जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने आज एक व्यापक घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने आज एक व्यापक घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घेराबंद और तलाशी अभियान शुरू करने पर सुरक्षाबलाें और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गयी। इसके मद्देनजर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करा दी है।
सूत्रों के मुताबिक कुलगाम जिले के घाट खुदवानी गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने शनिवार सुबह एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने गांव से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कोई संपर्क नहीं हो पाया है।
सुरक्षा बलों की ओर से स्थानीय लोगों को मुठभेड़ वाले स्थान की ओर जाने से मना करने पर बड़ी संख्या में युवाओं ने घेराबंदी एवं तलाश अभियान में बाधा डालने की कोशिश की। इसको देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इसके बाद पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े।


