एक अधिकारी व तीन कर्मचारियों से हुई पूछताछ
स्वर्णजयंतीपुरम आबंटन घोटाला मामले में शुक्रवार को एक अधिकारी और तीन कर्मचारियों से मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने पूछताछ की

गाजियाबाद। स्वर्णजयंतीपुरम आबंटन घोटाला मामले में शुक्रवार को एक अधिकारी और तीन कर्मचारियों से मुरादाबाद के मंडलायुक्त ने पूछताछ की। साथ ही इनसे आठ बिंदुओं की प्रश्नावली भी भरवाई।
अब बाकी आरोपियों से शनिवार को पूछताछ की जाएगी। मुरादाबाद के मंडलायुक्त आरपी सिंह स्वर्णजयंतीपुरम घोटाला मामले में आबंटियों व अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं। इसी महीने इन्हें तीन दिन जीडीए परिसर में आबंटियों से पूछताछ कर आठ बिंदुओं की प्रश्नावली भी भरवाई थी। साथ ही मंडलायुक्त ने जीडीए के तत्कालीन सचिव रवींद्र गोडबोले के साथ स्वर्णजयंतीपुरम के प्लॉटों का निरीक्षण भी किया था।
शुक्रवार को मंडलायुक्त ने तत्कालीन जीडीए वीसी सेवानिवृत आईएएस डीपी सिंह, डीएम हमीरपुर आरपी पांडेय, सेवानिवृत पीसीएस अधिकारी आरसी मिश्रा और ओएसडी हीरालाल, कर्मचारी राम चरित्र, दीपक तलवार और सेवानिवृत जगदीश शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन इनमें से सिर्फ सेवानिवृत पीसीएस अधिकारी आरसी मिश्रा और तीनों कर्मचारी जीडीए पहुंचे। मंडलायुक्त आरपी सिंह और एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सुनील कुमार ने इनसे आठ बिंदुओं पर पूछताछ की और सभी से प्रश्नावली भी भरवाई। अब शनिवार को बाकी बचे हुए सभी अधिकारियों को आने के लिए कहा गया है।
कमिश्नर की जांच के बाद तय होंगे नाम
इस मामले में एक कार्यरत आईएएस, एक सेवानिवृत आईएएस, दो सेवानिवृत पीसीएस और दो सेवानिवृत बाबुओं पर तलवार लटकी हुई है।
तत्कालीन जीडीए वीसी सेवानिवृत आईएएस डीपी सिंह के अलावा डीएम हमीरपुर आरपी पांडेय के अलावा पीसीएस अधिकारी आरसी मिश्रा और ओएसडी हीरालाल मामले में अभी तक के जांच में आरोपी बनाए गए हैं।
आरसी मिश्रा और हीरालाल भी सेवानिवृत हो चुके हैं। इसके अलावा आरोपी बनाए गए तत्कालीन अंडर सेक्रेटरी अनिल राणा और कर्मचारी उदय सिंह की मौत हो चुकी है। आरोपी कर्मचारी जगदीश शर्मा भी सेवानिवृत हो चुके हैं।


