Begin typing your search above and press return to search.
INPT समर्थक दिल्ली के जंतर मंतर पर करेंगे प्रदर्शन
त्रिपुरा में इन्डिजनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ ट्विपरा (आईएनपीटी) के कार्यकर्ता अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर आगामी 21 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।
अगरतला। त्रिपुरा में इन्डिजनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ ट्विपरा (आईएनपीटी) के कार्यकर्ता अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर आगामी 21 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। आईएनपीटी के करीब 200 सदस्य कल शाम यहां से दिल्ली के लिये रवाना हुये।
आईएनपीटी के अध्यक्ष विजय कुमार हरंगख्वाल ने यहां एक बयान में बताया कि पार्टी की प्रमुख मांगो में स्वायत्तशासी जिला परिषद(एडीसी) को और अधिकार देने , त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्तशासी जिला परिषद में इनर लाइन परमिट की मंजूरी देने और राज्य विधानसभा में 50 प्रतिशत आरक्षण तथा कोकबोरोक भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग शामिल है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में जंतर मंतर पर छह घंटे तक धरना दिया जायेगा तथा दिल्ली में अध्ययनरत छात्र भी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।
Next Story


