ड्राइवर को बंधक बनाकर बदमाशों ने इनोवा कार लूटी
जीआईपी मॉल के सामने दिन-दहाड़े रास्ता पूछने के बहाने अर्टिगा कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक को अगवा कर इनोवा कार लूट ली

नोएडा। जीआईपी मॉल के सामने दिन-दहाड़े रास्ता पूछने के बहाने अर्टिगा कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक को अगवा कर इनोवा कार लूट ली।
बदमाश चालक को तीन घंटे घुमाने के बाद उसे राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में फेंका कार लूटकर फरार हो गए। चालक की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने अज्ञात अर्टिगा कार सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक रामू मयूर विहार फेस-1 में परिवार के साथ रहता है। वह एक मीडिया संस्थान में मुख्य महाप्रबंधक की इनोवा कार चलाता है। वह शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे जीआईपी मॉल के सामने पर इनोवा कार में बैठकर अपने मालिक का इंतजार कर रहा था। तभी अर्टिगा कार सवार 4 बदमाश वहां पहुंचे।
बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उसे तमंचे के बल पर अगवा कर लिया। बदमाश चालक को तीन घंटे घुमाने के बाद उसे चलती कार से राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में फेंककर फरार हो गए। किसी तरह चालक ने राहगीर के मोबाइल से घटना की सूचना मुख्य महाप्रबंधक को दी। जिसके बाद कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया।
सेक्टर-39 एसएचओ अवनीश दीक्षित ने बताया कि चालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद की तरफ जाने वाले सभी रूटो के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


