Top
Begin typing your search above and press return to search.

पैसों की लालच में मासूम का अपहरण, 50 हजार में बच्चा बेचा

दस दिन पहले रायपुर के सिविल लाइन इलाके से गायब हुए बच्चे को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ निकाला

पैसों की लालच में मासूम का अपहरण, 50 हजार में बच्चा बेचा
X

रायपुर। दस दिन पहले रायपुर के सिविल लाइन इलाके से गायब हुए बच्चे को आखिरकार पुलिस ने ढूंढ निकाला। 3 साल के सुभाष सोनवानी को पुलिस ने देहरादून से बरामद किया है। इसे किडनैप करने वाले रायपुर में ही रहने वाले इरफान नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में इरफान के जीजा सलीम को भी पुलिस ने पकड़ा है और पूरी साजिश का खुलासा किया है।

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 9 मार्च की रात राजेंद्र नगर के बूढी माई मंदिर के पास झोपड़ी के बाहर सोए हुए 3 साल के सुभाष को किडनैप किया गया था। वह अपनी मां के साथ बाहर ही सो रहा था तभी बाइक पर सवार होकर आए शख्स ने सुभाष को किडनैप कर लिया और फिर अपने साथ लेकर चला गया था। इस केस को सॉल्व करने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ सिविल लाइन थाने की टीम तैयार की गई। जिसे अब कामयाबी मिली है।

बेटे की चाहत में किडनैपिंग

अपहरण कांड को रायपुर में ही रहने वाले इरफान नाम के शख्स ने अंजाम दिया था। इरफान के जीजा देहरादून में रहने वाले सलीम अहमद की 3 बेटियां थी। वह चाहता था कि उसे एक बेटा हो। सलीम की पत्नी से डॉक्टर ने कह दिया था कि मेडिकल दिक्कतों की वजह से वह अगले बच्चे को जन्म नहीं दे सकती इसलिए सलीम ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि अगर कोई उसे एक लडक़ा लाकर देगा तो वह मुंह मांगी कीमत देने को तैयार है। यह खबर सलीम के साले इरफान को भी लग गई उसने अपने जीजा से बात की और बच्चा लाकर देने का आश्वासन दिया।

इरफान ने तेलीबांधा में रहने वाले अपने दोस्त शेर खान के साथ मिलकर एक बच्चा किडनैप करने की प्लानिंग कर डाली। यह लोग राजेंद्र नगर और सिविल लाइन के अलग.अलग इलाकों में लगातार बच्चों की रेकी कर रहे थे। करीब 10 से 15 दिन की रेकी के बाद उन्होंने बूढ़ी माई मंदिर के पास हर रोज मां के साथ बाहर ही सोने वाले सुभाष को निशाना बनाया। बड़ी चालाकी से मौका पाकर 9 मार्च की रात वारदात को अंजाम दे डाला।

50 हजार में मासूम को बेचा

पुलिस के मुताबिक बच्चे का अपहरण करने के बाद इरफान ने उत्तराखंड जाने का टिकट बुक कर रखा था। वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ उत्तराखंड के लिए रवाना भी हुआ और वहां उसने सलीम को 50 हजार में सुभाष को बेच दिया।जब किडनैप हुआ बच्चा मिला पुलिस ने वीडियो कॉल पर बेटे को दिखाया तो फोन की स्क्रीन चूमकर रोने लगा पिता मां बोली.आज चूल्हा जलाएंगे

1000 सीसीटीवी फुटेज की जांच

घटना की रात बूढ़ी माई मंदिर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में इरफान बच्चे को ले जाते हुए नजर आया था। इसके बाद अलग.अलग रास्तों पर पुलिस की टीम ने लगभग 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। कुछ फुटेज में पुलिस को इरफान बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए नजर आया। इरफान के बारे में पता करने पर यह भी जानकारी मिली कि रायपुर में ही चोरी के मामले में यह जेल भी जा चुका है। पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड होने की वजह से पुलिस अब इरफान को ट्रेस करने की जद्दोजहद में लग गई। रेलवे स्टेशन के फुटेज जांचे गए टीम को यह पता चला कि आरोपी देहरादून भागा हुआ है। दो.तीन दिनों तक रायपुर पुलिस की टीम देहरादून में ही रही और लोकल पुलिस को खबर किए बिना ही अपने ऑपरेशन को अंजाम दिया। देहरादून में टीम ने इरफान को ढूंढ निकाला और वही सलीम और बच्चा भी मिल गया। बच्चे को सही सलामत पुलिस रायपुर ला रही है। इरफान और उसके जीजा सलीम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इरफान का एक साथी शेर खान इस मामले में फरार है जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है।

गृहमंत्री ने पुलिस की टीम को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर पुलिस और उनकी विशेष टीम को बालक सुभाष को सकुशल बरामद करने पर बधाई दी है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व गृहमंत्री साहू ने राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत हुए बालक सुभाष प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आईजी रायपुर को विशेष टीम बनाकर बालक सुभाष की सकुशल वापसी हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए थे। रायपुर पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए उत्तराखंड से बालक सुभाष को सकुशल बरामद कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it