सामूहिक हत्याकांड के कैदियों को भेजा गया बरेली और फतेहगढ़
उत्तर प्रदेश की हमीरपुर जेल में सामूहिक हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे जिला कारागार में निरूद्ध चार कैदियों को फतेहगढ़ और बरेली की जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश की हमीरपुर जेल में सामूहिक हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे जिला कारागार में निरूद्ध चार कैदियों को फतेहगढ़ और बरेली की जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
प्रभारी जेल अधीक्षक एवं एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शासन स्तर से मुख्यालय स्थित जिला कारागार में निरूद्ध आठ कैदियों का स्थानांतरण अन्य जेल में कर दिया गया है जिसमें प्रदीप सिंह और भान सिंह को फतेहगढ़ जबकि रूक्कू एवं श्याम सिंह को बरेली जेल भेजा गया है। चार अन्य सामूहिक हत्याकांड में शामिल लोगों को बाद में अन्य जेल में भिजवाने की कार्रवाई की जाएगी।
सामूहिक हत्याकांड में उच्च न्यायालय से भाजपा के सदर विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल समेत दस लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसमें अशोक सिंह चंदेल को पहले ही आगरा और और आशुतोष सिंह उर्फ डब्बू सिंह को फतेहगढ़ जेल में स्थानांतरित किया गया था।


