इनेलो अमित शाह की रैली का काले झंडे और गुब्बारे दिखाकर करेगी विरोध: अरोड़ा
इनेलो के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने आज कहा कि पार्टी 15 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद में होने वाले रैली का काले झंडे और गुब्बारे दिखाकर विरोध करेगी।

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने आज कहा कि पार्टी 15 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद में होने वाले रैली का काले झंडे और गुब्बारे दिखाकर विरोध करेगी।
अरोड़ा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाटी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने शाह को पत्र लिखकर उनसे हरियाणा के दौरे से पूर्व एसवाईएल नहर का निर्माण करने का आश्वासन देने की मांग की थी लेकिन भाजपा अध्यक्ष की ओर से इस बारे में उन्हें ऐसा कोई आश्वासन नहीं मिला जिससे लगता है कि वह एसवाईएल नहर निर्माण मुद्दे को लटकाना चाहते हैं। ऐसे में पार्टी ने शाह के हरियाणा आगमन का विरोध करने का फैसला लिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने इनेलो पर औछी राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्हाेंने कहा कि राज्य के हक में एसवाईएल, दादूपुर-नलवी और मेवात नहराें के पानी का हक मांगना ओछी बात है तो पार्टी इस तरह की उस समय तक करती रहेगी जब तक प्रदेश को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता।
अरोड़ा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि भाजपा किस उपलब्धि या मुद्दे को लेकर रैली कर रही है। भाजपा के तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश कथित तौर पर तीन बार हिंसा की आग में जला है। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास रोजगार नहीं है लेकिन भाजपा ने जींद रैली को ‘युवा हुंकार रैली’ का नाम दिया है।
इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा की छवि को खराब करने को लेकर राज्य सरकार को केंद्र से गोवा के मंत्री की बर्खाश्तगी की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी न केवल इस मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी बल्िक इसे अदालत में भी लेकर जाएगी।
अरोड़ा के अनुसार पार्टी एसवाईएल, दादूपुर-नलवी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर सात मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली का आयोजन करेगी।


