आईएनएलडी का मतलब इंडियन नेशनल लुटेरा पार्टी: मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि आईएनएलडी को लोग इंडियन नेशनल लुटेरा पार्टी कहते हैं, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार बीबीसी यानी बदली, भर्ती व सीएलयू की सरकार थी

हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि आईएनएलडी को लोग इंडियन नेशनल लुटेरा पार्टी कहते हैं, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार बीबीसी यानी बदली, भर्ती व सीएलयू की सरकार थी।
मुख्यमंत्री हिसार जिले के उकलाना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एचपीएससी के पूर्व चेयरमैन गुरमेश बिश्नोई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा हरियाणा की एक पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के बारे में प्रदेश भर में वि,यात है कि ये लूटेंगे भी और कूटेंगे भी जबकि दूसरी पार्टी बीबीसी पार्टी के नाम से कुख्यात है।
खट्टर ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां वंशवाद, परिवारवाद व भ्रष्टाचार से ऊपर नहीं उठी हैं और इनके कार्यकर्ताओं की सोच भी यही थी कि एक ही परिवार हमारा मसीहा है परंतु इसके विपरीत भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें एक चाय बेचने वाला भी देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हो सकता है।


