इनेलो ने बताया यातायात चालान जुर्माना राशि को अव्यवहारिक
इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने यातायात नियमों के तहत किये जा रहे भारी जुर्माने की कड़ी निंदा करते हुये इसे अव्यवहारिक बताया

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने यातायात नियमों के तहत किये जा रहे भारी जुर्माने की कड़ी निंदा करते हुये इसे अव्यवहारिक बताया है और कहा कि इससे जनता की परेशानियां बढ़ रही हैं।
चाैटाला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि जिस प्रकार की नई जुर्माना दरें बनाकर लागू की गई हैं वे न केवल बेतहाशा हैं बल्कि इससे जनता में बेहद आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जबसे ये नई जुर्माना दरें लागू की गई हैं तभी से यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया है। इससे यह भी यह भी प्रश्न उठता है कि इन दरों के बढ़ने से पहले यातायात पुलिस सक्रियता कहां थी।
उन्होंने कहा कि यातायात चालान की बढ़ी हुई दरें उन पुलिस कर्मियों के लिये वरदान बनकर आई हैं जो भ्रष्ट हैं और जुर्माने की आड़ में वाहन चालकों से वसूली करते हैं। बढ़ी हुई दरें और उनसे बचने के लिए किसी चालक द्वारा पुलिस कर्मी को पैसे देकर छूटने का प्रयास एक प्रकार से ईमानदार पुलिसकर्मियों को भी भ्रष्ट बनाने का प्रयास बन जाएगा।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार ने बढ़ी हुई जुर्माना दरों पर पुनर्विचार करने, इन्हें व्यवहारिक बनाने की मांग की।


