कोविंद को समर्थन देने की आईएनएलडी ने की घोषणा
इंडियन नेशनल लोकदल ने राष्ट्रपति पद के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपने समर्थन की घोषणा की है

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल ने राष्ट्रपति पद के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपने समर्थन की घोषणा की है।
पंचकूला में आज श्री कोविंद ने इनेलो के सांसदों, विधायकों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उनके समर्थन का आग्रह किया था।
नेता विपक्ष अभय सिंह चौटाला ने उन्हें बताया कि कुछ दिन पूर्व इनेलो की राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों की योग्यताओं बारे चर्चा की गयी थी और अंत में यह निश्चय किया गया था कि आम राय जानने के बाद ओमप्रकाश चौटाला पर अंतिम निर्णय छोड़ दिया जाएगा।
सभी से विचार-विमर्श करने के पश्चात पार्टी ने यह निश्चय किया कि श्री कोविंद से बेहतर उम्मीदवार इस समय और कोई नहीं।
इनेलो के सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए श्री कोविंद ने चौधरी देवीलाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और यह स्वीकार किया कि हरियाणा में विकास के मानदंड को उन्हीं द्वारा स्थापित किया गया था।
उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की छोड़ी गयी विरासत सभी की सांझी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि देश की संसद के परिसर में जब चौधरी देवीलाल जी की मूर्ति की स्थापना के बाद अनावरण हुआ था तो वह क्षण भी उन्हें भलीभांति याद है।
श्री कोविंद ने यह आश्वासन भी दिया कि वह केवल राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ही दलगत राजनीति से ऊपर नहीं होंगे क्योंकि ऐसा वह उसी क्षण से कर चुके हैं जब उन्हें दो वर्ष पूर्व बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
उन्होंने इनेलो को यह आश्वासन भी दिया कि उनके लिए राष्ट्रहित और लोक कल्याण सर्वोपरि हैं और राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भी यही उनकी प्राथमिकताएं होंगी और इन्हीं के प्रति वह समर्पित रहेंगे।


