अतंरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद थाना पुलिस ने कल रात अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सरोक उर्फ साठा के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद थाना पुलिस ने कल रात अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सरोक उर्फ साठा के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सात लग्जरी कारें बरामद की हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार ने बताया कि बीती रात थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में वाहन चोर गिरोह के सदस्य की घटना को अंजाम देने के लिए से आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। पुलिस ने शक होने पर एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा।
पुलिस ने पीछा कर कार चालक को दबोच लिया। थाने में पूछताछ के दौरान कार चालक ने बताया कि वह वाहन चोर गिरोह का सदस्य है। इसके बाद पुलिस ने उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों के नाम युसूफ, शफिक और नफीस हैं।
पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर खड़ी चोरी की सात कारों को उनके कब्जे से बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर दिल्ली और एनसीआर के इलाके में वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास एक चाकू, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।


