शराब के लिए पैसे नहीं देने पर महिला को घायल किया
राजस्थान के सीमांत श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक व्यक्ति ने महिला को चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया

श्रीगंगानगर। राजस्थान के सीमांत श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक व्यक्ति ने महिला को चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में बुधवार देर शाम को हुई इस वारदात में गंभीर रुप से घायल सुमन राठौड़ (42) काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुमन ने अपने बयान में कहा कि वह मूल रूप से गजसिंहपुर कस्बे में मिरासी मोहल्ला की रहने वाली है।
उसके दो पुत्र हैं जो गजसिंहपुर में रहते हैं। उसके पति भंवरलाल नायक का निधन हो चुका है और वह पिछले पांच वर्षों से पुरानी आबादी में केदार चौक के पास बावरी मोहल्ला में सुनील सोनी के साथ रह रही है।
सुनील नशा करने का आदी है और वह बुधवार को नशे की हालत में घर आया और रुपए मांगने लगा। इस पर सुमन मोहल्ले की एक दुकान पर सामान के लिए निकल गई।
सुनील घर से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर उसके पीछे पीछे आया और रास्ते में सुमन पर चाकू से हमला कर दिया। सुमन के चिल्लाने पर आस पास के लोग भाग कर आए, जिन्होंने उसे बचाया।
सुनील उससे साढे तीन हजार रुपए छीन कर भाग गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी सुनील फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।


