ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को झटका, चोटिल वॉर्नर हुए टी-20 सीरीज से बाहर
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तीसरे वनडे मैच तथा इसके बाद होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं

कैनबरा। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तीसरे वनडे मैच तथा इसके बाद होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डी आर्सी शॉर्ट को टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयी है।
JUST IN: The latest on David Warner's injury and another change to Australia's white-ball squad.@samuelfez | #AUSvIND https://t.co/CjsHskyvC4 pic.twitter.com/Hh9yCotAKu
फॉर्म में चल रहे वार्नर को दूसरे मैच में भारत की पारी के चौथे ओवर के दौरान फील्डिंग करते वक्त कमर में चोट लग गयी थी तथा उनका स्कैन कराया गया था। लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तीसरे वनडे मैच और भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर करना पड़ा। तेज गेंदबाज पैट कमिंस को तीसरे वनडे औऱ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। कमिंस भारत के खिलाफ पहले वनडे में विकेट लेने में नाकाम रहे थे लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने 67 रन देकर तीन विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर ने कहा, “कमिंस और वार्नर टेस्ट सीरीज के लिए हमारी रणनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। वार्नर रिहेब के जरिए अपनी चोट से उबरेंगे और कमिंस के मामले में यह जरुरी है कि हमारे खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए मानसिक तथा शारीरिक रुप से फिट रहें।”
उन्होंने कहा, “हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार करना है, विशेषकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अंक हासिल करने के लिहाज से यह काफी जरुरी है।”


