खेत में मिला घायल पुलिसकर्मी
उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के चरौली गांव के पास एक खेत में एक पुलिस कर्मी घायलावस्था में पड़ा मिला

हरदोई। उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के कोतवाली देहात क्षेत्र के चरौली गांव के पास एक खेत में एक पुलिस कर्मी घायलावस्था में पड़ा मिला।
जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गोली लगने से घायल हुए सिपाही को जिला अस्ताल ले गई, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अच्छे बालियान (35) रविवार को गोली लगने से घायल अवस्था में चरौली गांव के निकट मक्का के खेत में पड़ा मिला। उसके सिर पर गोली लगी थी। खेत पर काम करने आए ग्रामीणों ने उसका करहाना सुना तो मौके पर पहुंचे, जहां सिपाही घायल अवस्था में पड़ा था।
मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि सिपाही बालियान के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।
मौके पर पहुंचे एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि सिपाही मक्का के खेत में कैसे पहुंचा। गोली किन परिस्थिति में मारी गई। इन सब बातों की जांच की जा रही है।


