जेल के अंदर मारपीट, एक कैदी गंभीर
आज सुबह सेन्ट्रल जेल में बंद दो कैदियों के बीच मामूली बात को लेकर कहा -सुनी हो गई। एक आरोपी कैदी ने दूसरे कैदी पर ईट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया

सिम्स में चल रहा उपचार पुलिस कर रही मामले की जांच
बिलासपुर। आज सुबह सेन्ट्रल जेल में बंद दो कैदियों के बीच मामूली बात को लेकर कहा -सुनी हो गई। एक आरोपी कैदी ने दूसरे कैदी पर ईट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल कैदी लहुलूहान हालत में मूर्छित होकर जमीन में गिर गया। अचानक हुई मारपीट के बाद जेल के अंदर तैनात जवान दौड़कर आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद घायल मरीज को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल में बंद 34 वर्षीय मोहन मरावी पिता लखन जो अपने बैरक में घूक रहा था तभी उसका एक कैदी धीवर के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी कैदी ने पास में पड़ा ईट उठाकर मोहन पर ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। अचानक जेल के अंदर मारपीट होने से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया।
जेल के अंदर तैनात जवान वहां दौड़कर पहुंचे और आरोपी कैदी की धुनाई करने के बाद तत्काल घायल कैदी को मूर्छित अवस्था में सिम्स लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सिर और चेहरे में गंभीर चोट आने के कारण घायल कैदी मोहन कुछ बता नहीं पा रहा है। बहरहाल, पुलिस मामला दर्ज करके आगे की विवेचना में लगी हुई है।


