जेल में अवैध सामग्री बरामद चौकी प्रभारी निलंबित
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जेल के हेडवार्डन की हत्या के बाद गुरुवार देर रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जेल में की बैरिकों में छापा मारा और मौके से अवैध सामग्री बरामद की

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जेल के हेडवार्डन की हत्या के बाद गुरुवार देर रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जेल में की बैरिकों में छापा मारा और मौके से अवैध सामग्री बरामद की । डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में जेल चौकी के प्रभारी विनीत को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गुरुवार को नगर कोतवाली के नगर में स्थित जिला कारागार से कुछ दूर दोपहर बाद जेल के सुरक्षाकर्मी हरिनारायण त्रिवेदी (55) की बाइक सवार बदमाशो ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वे सब्जी लेने गये थे । त्रिवेदी लखनऊ के नगराम क्षेत्र के पूरे अहिया निगोहा के निवासी थे । घटना के बाद प्रयागराज जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ,जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जांच पड़ताल शुरू की । पुलिस हत्या का तार जेल में बन्द अपराधियो से जुड़ा मानकर जांच में जुट गयी है ।
उन्होंने बताया कि देर रात अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पुलिस अधिकारियों और पुलिस तथा पीएसी के जवारों साथ जेल की सभी बैरकों में छापा डाला । मौके से अवैध सामग्री बरामद भी बरामद की गई।
माना जा रहा है कि जेल में बंद बदमाशो के संगठित गिरोह ने हरिनारायण त्रिवेदी की हत्या कराई है। मिली जानकारी के अनुसार हरिनारायण त्रिवेदी ने जेल में बाहर से भेजी जा रही अवैध सामग्री पर रोक लगा दी थी जिससे जेल के अंदर अपराधियो से उनकी दो बार झड़प भी हो गयी थी ।


