Begin typing your search above and press return to search.
चोटिल फुटबालर रशफोर्ड फरवरी तक मैदान से बाहर रहेंगे
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले मार्कस रशफोर्ड चोटिल होने के कारण फरवरी तक मैदान से दूर रहेंगे

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले मार्कस रशफोर्ड चोटिल होने के कारण फरवरी तक मैदान से दूर रहेंगे। मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर ओली गनर सोल्सजाएर ने कहा कि रशफोर्ड को पिछले सप्ताह एफए कप के तीसरे राउंड के मैच के दौरान चोट लग गई थी।
मैनेजर सोल्सजाएर ने उन्हें दूसरे हाफ के शुरू होने के 16 मिनट बाद ही मैदान से बाहर बुला लिया था। मैनचेस्टर युनाइटेड ने इस मैच में वोल्वेस को 2-1 से हराया था।
22 वर्षीय रशफोर्ड ने इस सीजन में अपने क्लब के लिए अब तक सबसे ज्यादा 14 गोल किए हैं और वह सर्वाधिक गोल करने के मामले में प्रीमियर लीग की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर हैं।
रशफोर्ड के बिना रविवार को मैदान पर उतरी मैनचेस्टर युनाइटेड को लिवरपूल के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
Next Story


