आवारा पशुओं के खिलाफ पालिका की कार्रवाई शुरू
आवारा मवेशियों एवं सुअरों के आतंक से परेशान नगरवासियों को निजात दिलाने पालिका प्रशासन की पहले दिन चली मुहिम और की गई कार्रवाई से सुअर पालक नाराज हो गए
नवापारा-राजिम। आवारा मवेशियों एवं सुअरों के आतंक से परेशान नगरवासियों को निजात दिलाने पालिका प्रशासन की पहले दिन चली मुहिम और की गई कार्रवाई से सुअर पालक नाराज हो गए।
इनमें से एक की गिरफ्तारी के बाद वे दहशत में भी आ गए। शुक्रवार को चलाए गए अभियान में आवारा सुअरों को नियंत्रित करने रायपुर से पहुंचे सुअर कैप्चर एवं पालिका कर्मियों के दल को पशु पालकों ने घेर लिया। शाम 4 बजे गुलाब गार्डन शीतलापारा से शुरू किए गए अभियान और धरपकड़ के बाद गांधी चौक पर इस दल के पहुंचते ही पशुपालकों ने इनका घेराव कर दिया।
इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। सभी के हाथों में डंडे थे। यहां वे पकड़े गए कुछ सुअरों को छुड़ाने में कामयाब भी हो गए। किसी तरह सभी नगर पालिका पहुंचे। रात 8 बजे इन पालकों ने पालिका का घेराव कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख सीएमओ विकास पाटले ने पुलिस बुलवाकर इन पर यथोचित कार्रवाई की मांग की। जिस पर सभी को थाना ले जाया गया।
जहां एक युवा पर प्रतिबंधात्मक धारा की कार्रवाई होते ही सुअर पालक वहां से निकल गए। इस तरह दो सुअरों को पकड़कर ले जा सका। पाटले ने इस मुहिम को आगे भी जारी रखने और शहर को आवारा पशु-मवेशी मुक्त किए जाने का भरोसा दिलाया।


