Top
Begin typing your search above and press return to search.

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 अक्टूबर को

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  ओंकार यदु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधी बैठक में रखी गई

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 अक्टूबर को
X

महासमुंद। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओंकार यदु की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन संबंधी बैठक में रखी गई। बैठक में ईआरओ नेट और ईआरओ साफ्टवेयर तथा फोटो युक्त निर्वाचक नामावालियों का विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार, मास्टर टेऊेनर्स एवं डाटा एंट्री आपरेटरों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षिण अर्हता तिथि एक जनवरी 2018 की स्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से दी गई। उल्लेखनीय है कि प्री रिविजन एक्टीविटी के तहत मृत मतदाता, डुप्लीकेट नामों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण करने, मतदान केन्द्रों एवं अनुविभागों के डिजीटल मैप तैयार करने तथा घर-घर सत्यापन के दौरान शेष मतदाताओं की फोटो एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत सभी विधानसभा एवं लोक सभा निर्वाचनों के तहत मतदान केन्द्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 और शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 1400 मतदाता होने चाहिए। सभी मतदान केन्द्रों के अक्षांश और देशांत की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय नई दिल्ली की वेबसाईड में अपडेट की जाएगी।

एक जनवरी 2018 की तिथि में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 अक्टूबर 2017 को किया जाएगा। दावा-आपत्ति दर्ज करने का समयावधि 23 अक्टूबर से 22 नवंबर तक निर्धारित किया गया है। ग्राम सभा, स्थानीय निकायों एवं रेसीडेंस वेलफेयर सोसायटी आदि की बैठक में फोटो निर्वाचक नामावलियों से संबंधित भाग/अंश को पढ़ना एवं नामों का सत्यापन 29 अक्टूबर 2017 को किया जाएगा। राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान 5 नवंबर 2017 को किया जाएगा। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण 12 दिसंबर 2017 तक किया जाना है। डाटाबेस में अपडेशन, फोटो मार्जिंग, कंट्रोल टेबल का अपडेशन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 30 दिसंबर 2017 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, सभी तहसीलदार, निर्वाचन पर्यवेक्षक मुन्नालाल ताण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it