क्यूए इंफोटेक ने न्यूजेन्स को हराकर जीती चैम्पियन ट्रॉफी
यमुना गौर सिटी में प्रो कारपोरेट क्रिकेट लीग के सातवें संस्करण के आइटी कैटेगरी के फाइनल में क्यूए इंफोटेक ने 64 रनों से न्यूजेंन को हरा कर चैंपियन ट्रॉफी जीत लिया......
ग्रेटर नोएडा। यमुना गौर सिटी में प्रो कारपोरेट क्रिकेट लीग के सातवें संस्करण के आइटी कैटेगरी के फाइनल में क्यूए इंफोटेक ने 64 रनों से न्यूजेंन को हरा कर चैंपियन ट्रॉफी जीत लिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्यूए इंफोटेक ने बल्लेबाज विक्रांत सिंह के नाबाद (61) अर्धशतकीय पारी के बदौलत 163 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।
टीम के सलामी बल्लेबाज आशीष शर्मा को (11) रोहन सूडान ने बोल्ड आउट किया। जगन्नाथ मिश्रा (01) पर गेंदबाज हितेश ठाकुर के शिकार बने। इससे टीम एक बार लड़खड़ा गई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विक्रांत ने अर्धशतकीय पारी से टीम को संकट से उबारा। देव अरोड़ा ने भी 36 रनों की पारी खेली। वह दो चौके व तीन छक्के जड़ कर रोहन के गेंद पर संदीप दहिया के हाथों कैच आउट हुए। रोहन ने तीन व हितेश ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजेन टीम 16वें ओवर में 98 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज हितेश ने 16 गेंद में सर्वाधिक 35 रन बनाए। उसे आशीष शर्मा ने अपनी गेंद पर शुभम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। अजेंद्र मिश्रा ने 20 गेंद में 12 रन बनाए। गेंदबाज शुभम दुबे ने चार विकेट चटकाए।


