कॉल सेंटर 'पशुमित्र' से मिलेगी पशुओं से संबंधित जानकारी
दुधारू पशु पालने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है कि वे अब कॉल सेंटर पर फोन करके अपने पशुओं के पोषण, स्वास्थ्य और ब्रीडिग समेत तमाम जानकारी ले सकते हैं

नई दिल्ली। दुधारू पशु पालने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है कि वे अब कॉल सेंटर पर फोन करके अपने पशुओं के पोषण, स्वास्थ्य और ब्रीडिग समेत तमाम जानकारी ले सकते हैं। राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) खासतौर से दुग्ध उत्पादकों के 'पशुमित्र' नाम से एक कॉल सेंटर शुरू करने जा रहा है। एनडीडीबी से मिली जानकारी के अनुसार, कॉलसेंटर पर फोन करके किसान अपने पशुओं के स्वास्थ्य, पोषण, दूध की उत्पादकता बढ़ाने और पशुओं की नस्ल से संबंधित तमाम तरह की जानकारी ले सकते हैं।
एनडीडीबी के चेयरमैन दिलीप रथ दो अक्टूबर को दुग्घ उत्पादक किसानों के लिए कॉल सेंटर पशुमित्र का लोकार्पण करेंगे। यह कॉल सेंटर सप्ताह के कार्यदिवस के दौरान सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। कॉल सेंटर का नंबर - 7574835051 है, जिस पर किसान फोन करके अपने सवाल पूछ सकते हैं। उनके सवालों का जवाब उस विषय के जानकार देंगे। अवकाश के दिन किसान इस पर अपने संदेश रिकॉर्ड करवा सकते हैं और अगले कार्य दिवस को उनसे संपर्क किया जाएगा।


