Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्कूली बच्चों को साइबर जागरूकता अभियान के तहत दी जानकारी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाबाजार एवं वार्ड 2 स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाल पंडर दल्ली मेंं राजहरा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने स्कूली बच्चों को साइबर जागरूकता अभियान

स्कूली बच्चों को साइबर जागरूकता अभियान के तहत दी जानकारी
X

दल्लीराजहरा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाबाजार एवं वार्ड 2 स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाल पंडर दल्ली मेंं राजहरा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने स्कूली बच्चों को साइबर जागरूकता अभियान के तहत अनेक जानकारियां दी. जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी के मार्गदर्शन में राजहरा पुलिस द्वारा नगर के स्कूलों में जाकर एटीएम फ्राड, फेसबुक, वाट्सअप से होने वाले अपराध के बारे में बताया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को वार्ड 2 पंडर दल्ली के मिडिल स्कूल में शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने के बारे में बताया गया. साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम में राजहरा थाना प्रभाारी कुमार गौरव साहू ने छात्र छात्राओं व शिक्षिक शिक्षिकाओं को जानकारी देते हुए एटीएम फ्रॉड,वाट्सअप एवं फेसबुक से होने वाले अपराध की बताया. हमें अपने एटीम का उपयोग अत्यंत सावधानी पूर्वक करना चाहिए. एटीएम से राशि आहरण के दौरान सजग व चौकन्ने रहें. राशि निकालने के लिए किसी अपरिचित व्यक्ति की मदद न लें और न ही किसी को एटीएम का गुप्त पिन कोड बतायें. आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार के अन्य सदस्यों से मदद लेवें और कभी अपने एटीएम कार्ड पर अपना गुप्त पिन नंबर नहीं लिखना चाहिए।

यदि राशि आहरण के दौरान एटीएम मशीन में कोई छेड़छाड़ या अन्य कोई गड़बड़ी हो तो तत्काल बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना देवें। लेन देन की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाता के साथ अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लिंक कराना अति आवश्यक है. उन्होने कहा कि आजकल कुछ ऐसे कॉल आते हैं जिसमें कहा जाता है कि आपका एटीएम बंद होने वाला है जिसे जारी रखने के लिए आप अपने एटीएम कार्ड पर नीचे लिखा डिजिट नंबर व पिन नंबर बतायें जिससे आपका एटीएम सतत रूप से जारी रहेगा. यदि ऐसे कॉल आते हैं तो आप कभी भी अपने एटीएम कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी न देवें क्योंकि जानकारी देने से आपके साथ बड़ा धोखा हो सकता है।

थाना प्रभारी ने कहा कि दुकानों में लेन देन के लिए स्वेप मशीन लगी रहती है उससे भी लेन देन करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए. इसी तरह सोशल मीडिया में फेस बुक चलाते समय अनजान व्यक्तियों से आने वाले फ्रेण्ड रिक्वेस्ट को सोच समझकर ही स्वीकार करना चाहिए. एटीएम के गुम होने अथवा चोरी होने पर इसकी जानकारी तत्काल बैंक प्रबंधन को जानकारी देकर अपना एटीएम ब्लाक करवाना चाहिए और इसके साथ साथ पुलिस थाना मेंं रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए. इस दौरान संस्था के प्रधान आचार्या शीला खांडेकर, आरके प्रसाद, ओमेश्वरी साहू, जीएस यादव, टीके साहू, मैरी वर्गिस, नर्मदा साहू, जीवन साहू, सावित्री, उमा, द्रौपती सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it