Top
Begin typing your search above and press return to search.

छात्रों को दी गई कानून की जानकारी

जिला एवं सत्र न्यायधीश डी0एल0 कटकवार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री रेशमा बैरागी के अनुसार शासकीय हाई स्कूल पोंड़ी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

छात्रों को दी गई कानून की जानकारी
X

सूरजपुर। जिला एवं सत्र न्यायधीश डी0एल0 कटकवार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री रेशमा बैरागी के अनुसार शासकीय हाई स्कूल पोंड़ी तथा शासकीय माध्यमिक शाला पोंड़ी, गोविन्दपुर, पण्डरी, व शा0प्रा0शा0 पडंरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सुश्री बैरागी ने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य व उद्धेश्य को बताते हुए कहा कि हमें नियमों का पालन करना चाहिये।नियम पर चल कर ही भविष्य में अपनी मंजिल को पा सकते हैं वहीं हमें कानून कि भी जानकारी रखना बहुत जरूरी है, कानून की जानकारी नही होने के कारण ही हम शोषण के शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का होना बहुत जरूरी है शिक्षा के द्वारा ही हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं तथा इस पडाव में ही सपना देखना चाहिए तथा सपनों को पुरा करने के लिए हमें अपने सपनों को माता-पिता व शिक्षक को बताना चाहिए ताकि हमें उनके द्वारा अच्छा मार्गदर्शन मिल सके।

सुश्री बैरागी ने कहा कि सिर्फ सपना देखना काफी नहीं है हमें अपने सपनों को पाने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी तभी हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे। उन्होंने पाक्सो एक्ट की जानकारी में अपराध की सुरूआत गुड-टच-बैड-टच व बचाव के लिये नो गो टेल को बताया व कहा कि अगर हमारे साथ ऐसी घटना घटती है तो हमें शांत नहीं रहना चाहिए, नही ंतो हमारी खामोसी को सहमती समझकर हमारे साथ बड़ी घटना कर सकते हैं इसलिए हमें ऐसी घटना की जानकारी अपने सबसे भरोसे मंद व्यक्ति, माता-पिता, शिक्षक को बताएं या चाइल्ड लाईन टोल फ्री 1098 पर इसकी सूचना दें।

उन्होंने शिविर में वन संरक्षण अधिनियम, मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य, मानव व्यापार, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, नि:शुल्क कानूनी सहायता योजना, बाल श्रम प्रतिशेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम, प्रथम सूचना रिपोर्ट, षिक्षा का अधिकार अधिनिम, स्वच्छता, मोटर यान अधिनियम, यातायात नियम, सायबर क्राईम की जानकारी विस्तार से बताई।

सुश्री बैरागी ने कहा कि हमें कानून की भी जानकारी रखना बहुत जरूरी है, हमें कानूनी जानकारियां रहेगी तो कोई हमारा शोषण नहीं कर पायेगा साथ ही हम लोगों की मद्द भी कर पायेंगे।शिविर में प्राचार्य गोवर्धन सिंह साड़िल्य, पीएलव्ही सत्य नारायण सिंह, उमेश कुमार सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it