नवप्रवेशित छात्रों को शिक्षण गतिविधियों की दी गई जानकारी
आईटीएस इंजीनियरिग कॉलेज में नवप्रवेशित बीटेक प्रथम वर्ष बैच के छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम एप्लाइडसांइस एण्ड हयूमैनिटीज विभाग के तत्वाधान में पूरे उमंग
ग्रेटर नोएडा(देशबन्धु)। आईटीएस इंजीनियरिग कॉलेज में नवप्रवेशित बीटेक प्रथम वर्ष बैच के छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम एप्लाइडसांइस एण्ड हयूमैनिटीज विभाग के तत्वाधान में पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया।
प्रथम सत्र की शुरुआत में आईटीएस ग्रुप एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में नीलाक्षी गोयल ने विस्तार से बताया। संस्थान निदेशक डॉ. विनीत कंसल ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रेरित किया। डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन सुरेन्द्र सूद ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि कैसे वे कक्षाओं में नियमित उपस्थित होकर एवं अनुशासित रह कर अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि अरूण अग्रवाल, उपाध्यक्ष इन्नोडाटा नोएडा ने छात्रों को जीवन पर्यन्त जिज्ञासु बने रहने को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विनय कौशिक, सी.एच.आर.ओ. नुबर्ग इंजी. लिमिटेड ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को एक सफल उद्यमी एवं इंजीनियर बनने की कला बतायी। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र प्रसाद, ज्वाइंट कमिश्नर हाउसिंग मेरठ एवं गाजियाबाद ने युवा इंजीनियरिंग छात्रों को सकारात्म करहने पर जोर दिया।
द्वितीय संत्र की शुरूआत प्रो. एस.पी. मिश्रा, एड वाइजर आई.टी.एस. इंजी. कॉलेज, के संबोधन से हुई। अपने संबोधन में डॉ. मिश्रा ने कॉलेज के दो महत्त्वपूर्ण विभागों ई.डी.सी. एवं आई.सी. से छात्रों को अवगत कराया। इसी संत्र मे सी.आर.सी प्रमुख प्रो. आर.बी. शर्मा ने छात्रों के साथ ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास एवं प्लेसमेंट से संबंधित जानकारियों को साझा किया।


