विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी ली
महादेव कावरे ने महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए एन.आर.सी. में बच्चों भर्ती करने को कहा

बेमेतरा। कलेक्टर महादेव कावरे ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कामकाज की समीक्षा करते विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी ली और समय पर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत शून्य से छ: वर्ष आयु तक के बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य ििस्थ्त में सुधार लाने, शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने कुपोषण दूर करने गर्भवती एवं शिशुति महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने तथा पूरक पोषण आहार रेडी टू ईट की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लिए संचालित मुुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की भी प्रगति की समीक्षा और इस वित्तीय वर्ष में पात्रता रखने वाले अधिक से अधिक जोंड़े को इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में इसके अलावा पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी.) में कुपोषित बच्चों के बेहतर ईलाज करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए एन.आर.सी. में बच्चों भर्ती करने को कहा। बैठक में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री अमृत योजना, महतारी आंगबाड़ी भवनों की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ एस. आलोक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।


