Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसानों को दी गई नई तकनीकी की जानकारी

इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, तथा सरगुजा के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प से सिद्धि न्यू इंडिया मंथन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गय

किसानों को दी गई नई तकनीकी की जानकारी
X

सूरजपुर। इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि विभाग, तथा सरगुजा के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प से सिद्धि न्यू इंडिया मंथन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किसान मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रांगण में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद कमलभान सिंह थे। अध्यक्षता भटगाँव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने की । अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मोतीलाल सिंह उपस्थित थे ।

सांसद श्री सिंह ने उपस्थित लोगो से भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने कृषको की आय नई तकनीकी के माध्यम से दुगनी करने के साथ सभी वर्गो के सर्वांगीण विकास का संकल्प हेतु शपथ दिलवाया सांसद द्वारा बताया गया की कैसे केंद्र व राज्य सरकार लगातार किसानो के हित के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित कर रही हैं। कृषि प्रधान देश होने के कारण किसानो का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है साल 2022 जब देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने वाले है तब सभी किसानो को समृद्ध और आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए नई तकनीक नवाचार के साथ पशुपालन मत्स्यपालन व फलदार वृक्षो की खेती पर जोर देना चाहिए ।

उन्होने हर एक कृषक से कम से कम 10 पौधे लगाने का वचन लिया। विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने नवाचार तथा नई तकनीक का समावेश करने बल देने को कहा । इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रविन्द्र तिग्गा द्वारा संकल्प से सिद्धि के मूल सिद्धांतों को संक्षेप में बताया गया। कार्यशाला में केंद्र के वैज्ञानिको द्वारा बीजोत्पादन तकनीक फसलों में कीट नियंत्रण केंचुआ खाद बनाने की विधि पशुपालन जैसे विषयों पर जानकारी दी गई।

कार्यशाला में भारत सिंह सीसोदिया प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ मोतीलाल सिंह नेताम सदस्य, जनपद पंचायत विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच बंटु सिंह मरावी हीरा लाल श्रीमति लित्रों क्षत्रपाल सिंह, रा.मो.दे.कृ.म.एवं अनु.केंद्र, अम्बिकापुर से डॉ. आर.के.मिश्रा अधिष्ठाता, डॉ. व्ही.के.सिंह प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. ए.के.पालीवाल प्रमुख वैज्ञानिक, एस.के.प्रसाद, उपसंचालक कृषि, केंद्र के वैज्ञानिक श्रीमती शिखा मरकाम, राजेश चौकसे, डॉ.अभय कुमार, सचिन कुमार, धर्मपाल केरकेटटा, टी. आर.साहू तथा कृषि व अन्य विभाग के दोनों जिलों से 25 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी तथा लगभग 700 कृषक उपस्थित थे ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it