Top
Begin typing your search above and press return to search.

बंगाली नववर्ष में बंंग समाज के कार्योर्ं की जानकारी दी गई

स्थानीय रविन्द्र ग्रंथालय के प्रांगण में राजहरा बंग समाज द्वारा बंगाली नववर्ष  का आयोजन किया गया

बंगाली नववर्ष में बंंग समाज के कार्योर्ं की जानकारी दी गई
X

दल्लीराजहरा। स्थानीय रविन्द्र ग्रंथालय के प्रांगण में राजहरा बंग समाज द्वारा बंगाली नववर्ष का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के प्रमुख एवं वरिष्ठ सदस्यों ने बंग समाज के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बंंग समाज द्वारा विगत 60 वर्षों में किये गये विशेष कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक मूल्यों को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बंग समाज के उपाध्यक्ष व झरनदल्ली एवं महामाया माइंस के उप महाप्रबंधक एनके मंडल थे। विशिष्ट अतिथि बंग समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व शहीद अस्पताल के मुखिया डॉ. शैबाल जाना तथा विशेष अतिथि समाज के महिला कमेटी की अध्यक्ष पुरोबी वर्मा थी।मुख्य अतिथि एनके मंडल ने समाज के समस्त सदस्यों को बंगाली नववर्ष पहला बैसाख की बधाई देते हुए सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक मूल्यों को आगे की पीढ़ी तक पहुंचाने की प्रेरणा दी।

वहीं उन्होने समाज की एकता पर बल देते हुए भविष्य में भी अच्छे कार्यों के द्वारा बंग समाज की पहचान को पूरे छत्तीसगढ़ में रोशन करने कहा। विशिष्ट अतिथि डॉ. शैबाल जाना ने अपने उद्बोधन में समाज के लोगों को सामाजिक व धार्मिक एकता के प्रति जागरूक रहने कहा। वहीं उन्होने समाज में नीचे तबके के परिवारों के उत्थान के लिए ऐसे लोगों को मदद व सहयोग देने के साथ साथ अपने बुजुर्गों के उपदेशों का पालन करते रहने की सलाह दी और सभी सदस्यों से नये साल का स्वागत कर समाज के उन्नति की राह मेें नये सदस्यों एवं समाज की महिलाओं को जुड़कर कार्य करने कहा।

बच्चों के द्वारा वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान समाज के सबसे वरिष्ठ सदस्यगणों में वरिष्ठ सदस्य 96 वर्षीय केएल दत्ता सहित एसके महंती,एसबी राय,केसी बनर्जी,बीएन आईच,एसके माईती को मंचस्थ कर उन्हें समाज के बच्चों द्वारा श्रीफल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित कराया गया तथा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में उनके द्वारा बीते 60 वर्षों में दिये गये योगदान को याद किया गया। तत्पश्चात महिला व बच्चों के द्वारा कुर्सी दौड़,शंख फूंको,उलूदने एवं म्यूजिकल चेयर आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसी कड़ी मेंं समाज के बहुआयामी बच्चों व महिलाओं द्वारा खेलकूद कर नये साल के गीत संगीत व नृत्य का आयोजन किया गया। खेलकूद का संचालन मिठू काफा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन अशोक आईच ने किया। गगन परिडा के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष तपन सूत्रधार के मार्गदर्शन में सपन चक्रवर्ती,एससी सरकार, हरिठाकुर विश्वास,चंद्रशेखर मंडल,दिलीप कर,बबला मांझी,रूपक दास,देबू भट्टाचार्य,विजय भंज,कनक बनर्जी, विवेकानंद दत्ता,पिन्टू चक्रवर्ती,बापी माईती,े सहित समाज के अन्य सभी सदस्यों का सहयोग रहा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it