विधिक सेवा शिविर में छात्रों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य की दी जानकारी
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एंव उप्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में शनिवार को खुर्जा रोड स्थित श्रीराम माडल इंटर कॉलिज में विधिक सेवा षिविर का आयोजन किया गया

जेवर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एंव उप्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में शनिवार को खुर्जा रोड स्थित श्रीराम माडल इंटर कॉलिज में विधिक सेवा षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधालय के छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा षिक्षा का अधिकार आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई।
अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजीव कुमार वत्स के निर्देषन में व नायब तहसीलदार जेवर ज्योत्सना सिंह की अध्यक्षता में श्रीराम माडल इंटर कॉलिज थोरा में आयोजित षिविर में विधार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओ जिनमें निषुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के अलावा छात्रों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा षिक्षा के अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य सतीष कुमार, राजेन्द्र श्रीवास्तव, राकेष कुमार सिंह व पराविधिक स्वयं सेवक हरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।


