महंगाई आसमान छू रही है और मोदी सरकार कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं: माकन
कांग्रेस ने सोमवार को रोजमर्रा की वस्तुओ के बढ़ते दामों व जीएसटी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों की श्रृंख्ला में आज दूसरे दिन चांदनी चौक जिला के टाउन हॉल पर प्रदर्शन किया व महंगाई का पुतला फूंका

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को रोजमर्रा की वस्तुओ के बढ़ते दामों व जीएसटी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों की श्रृंख्ला में आज दूसरे दिन चांदनी चौक जिला के टाउन हॉल पर प्रदर्शन किया व महंगाई का पुतला फूंका। प्रदर्शन में तेज बारिश के बावजूद हजारों व्यापारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने हिस्सा लिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों, मजदूरों व मध्यम वर्ग के हितों की अनदेखी कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुचा रही है। आज जरूरी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, टमाटर व प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं कि वे आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं। महंगाई के कारण टमाटर ने लोगों की आंखे लाल कर दी हैं तो प्याज आंसू निकाल रही है।
श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जब भी नये करों को लागू करने की कोई नीति बनाई है उसके तहत रोटी, कपड़ा और मकान को करों के दायरे से बाहर रखा है, ताकि उसका प्रभाव देश की आम जनता पर न पड़े। परंतु मोदी सरकार ने जीएसटी को गलत तरीके से लागू करके रोटीए कपड़ा और मकान पर अनाप-शनाप टैक्स लगाकर सामान्य लोगों की पहुच से बाहर कर दिया है। देश के 70 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि रोटी, कपड़ा और मकान पर टैक्स अत्याधिक बढ़ाया गया है। श्री माकन ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान किसी भी गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों की प्राथमिक जरुरत है और जब ये तीनों चीजें लोगों की पहुच से बाहर हो जाऐ तो इससे यह साफ हो जाता है कि सरकार पूंजीपतियों के अलावा किसी का ध्यान नही रख रही है। विरोध प्रदर्शन में कई नेताओं ने शिरकत की।


