विधानसभा चुनाव खत्म होते ही महंगाई का झटका... बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम
दिसंबर के पहले दिन ग्राहकों को महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है।

नई दिल्ली: दिसंबर के पहले दिन ग्राहकों को महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है।
दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1796.50 रुपये का हो गया है। इससे पहले 16 नवंबर को इसकी कीमत में कटौती की गई थी और 1775.50 रुपये का हो गया था। कोलकाता में 19 किलो का सिलेंडर अब 1908 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1968 रुपये का हो गया है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 19 किलो का सिलेंडर महंगा होने से बाहर खाने वालों के ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है। इस सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई करते हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ऐसे समय बढ़ोतरी की गई है जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोट डाले जा चुके हैं और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।


