Begin typing your search above and press return to search.
अमेरिका में नवंबर तक और बढ़ेगी महंगाई दर
अमेरिका में बढ़ती महंगाई दर के कारण लोग अपनी खर्च करने की आदतों में बदलाव कर रहे हैं

वाशिंगटन। अमेरिका में बढ़ती महंगाई दर के कारण लोग अपनी खर्च करने की आदतों में बदलाव कर रहे हैं। नेशनल रिव्यू की रिपोर्ट की मानें को नवंबर में मंहगाई दर और बढ़ सकती है। 30 जून को, यूएस ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस मई का पर्सनल सेविंग्स रेट नंबर जारी करेगा, जो इस साल जनवरी में 6 प्रतिशत से मार्च में 5 प्रतिशत तक गिरकर अप्रैल में 4.4 प्रतिशत हो गया। यह सूचना मंगलवार को मीडिया ने दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में 2000 अमेरिकी युवाओं के फोर्ब्स सलाहकार सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा गया कि 70 प्रतिशत अमेरिकी अपनी बचत का उपयोग बढ़ती कीमतों को कवर करने के लिए कर रहे हैं।
नेशनल रिव्यू ने कहा, "महंगाई दर अब जितनी खराब लगती है, अमेरिकियों को आने वाले महीनों में और भी बढ़ती दर का सामना करना पड़ सकता है।"
Next Story


